चुनाव में फ्री वाली योजनाओं पर SC सख्त, सुनवाई में हलफनामा न मिलने पर EC को लगाई फटकार

फ्री की योजनाओं को लेकर पिछले दिनों राजनीतिक गलियारो में जबरदस्त हलचल देखने को मिली थी. पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबनी जंग बी देखने को मिली थी. फ्री की रेवड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

दिल्ली : फ्री की योजनाओं को लेकर पिछले दिनों राजनीतिक गलियारो में जबरदस्त हलचल देखने को मिली थी. पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबनी जंग बी देखने को मिली थी. फ्री की रेवड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट नें चुनाव आयोग को जमकर फटकार लगाई है.

आज सुप्रीम कोर्ट में चुनाव में फ्री वाली योजनाओं पर सुनवाई आज हुई. जिसके बाद एससी नें मामले में आगे की सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. फ्री की योजनाओं को लेकर शीर्ष न्यायालय सख्त है साथ ही चुनाव आयोग को फटकार भी लगाई है. न्यायाल द्वारा आदेशित हलफनामा न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट नें चुनाव आयोग को फटकार लगाई है.

शीर्ष न्यायालय ने कहा कि हमें अभी तक हलफनामा नहीं मिला है. ईसी को फटकारते हुए एससी ने कहा कि हलफनामा अखबारों को मिल जाता है,हमें नहीं उपलब्ध हो पाता. ये एक गंभीर मामला है. मुफ्त और कल्याण के बीच अंतर है. मुफ्त उपहार और सामाजिक कल्याण योजनाएं अलग. पैसे का इस्तेमामल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो. वही इस मामले की सुनवाई में तुषार मेहता नें कहा कि ज्यादातर फ्री के वादे घोषणा पत्र के हिस्सा नहीं होते है. वो सिर्फ चुनाव प्रचार में वादे किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button