IPL 2024 का शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें कब, किस टीम के बीच होगा मुकाबला?

जारी शेड्यूल के तहत पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है।

डिजिटल डेस्क: बीते बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तारीखों का ऐलान होने के बाद अब IPL 2024 का शेड्यूल भी जारी हो गया है। सिर्फ देश ही बल्कि विदेशी क्रिकेट प्रेमियों को भी इसके शेड्यूल का लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में गुरुवार यानी 22 फरवरी को इसका ऐलान हो गया है। जारी शेड्यूल के तहत पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के ही होम ग्राउंड चेन्नई में खेला जाएगा।

दरअसल, आम चुनाव को देखते हुए उससे पहले ही इन 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। ये सभी मैच देश के 10 शहरों में और दो सप्ताह की अवधि में खेले जाएंगे। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबला वाइजैग में खेलेगी। वहीँ, IPL 2024 में बाकी के मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

समय की बात करें तो शुरुआत का पहला मैच रात आठ बजे से शुरू होगा। बाकी बचे मैच दोपहर 3.30 बजे या शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। चलिए डालते हैं एक नजर पूरे शेड्यूल पर:-

मिली खबर के अनुसार इस बार का लीग भी पिछले वर्ष हुए आईपीएल के सीजन की तरह होगा। इसमें भी कुल 74 मैच खेले जाएंगे। मगर पिछले साल के हिसाब से इस बार मैच 60 दिनों के बजाय 67 दिनों तक जारी रहेंगे। आगामी आम चुनाव के के चलते IPL 2024 के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है। साल 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का तरीका अपनाया गया था। उस समय भी लीग का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था। इस लीग का फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है।

बाकी शेड्यूल का ऐलान कब

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के तरफ से जारी बयान के अनुसार आईपीएल 2024 का शुरुआत 22 मार्च से होगा और इसका शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा होगी, फिर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद लीग के दूसरे शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।

IPL 2024 Schedule Update

Related Articles

Back to top button