NCR के तर्ज पर यूपी में बनेगा SCR ,नक्शे में देखे कौन कौन से जिले होंगे शमिल

सीएम योगी ने नई पहल चालू की है। उन्होनें एनसीआर (NCR) की तर्ज पर एससीआर (SCR) यानी ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ (Uttar Pradesh State Capital Region) गठित करने का फैसला लिया है।

सीएम योगी ने नई पहल चालू की है। उन्होनें एनसीआर (NCR) की तर्ज पर एससीआर (SCR) यानी ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ (Uttar Pradesh State Capital Region) गठित करने का फैसला लिया है। इसके तहत लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है।उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-4 सन् 2024) की धारा-3 की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल ने घोषणा की है ।

नीचे अनुसूची में यथा उल्लिखित राज्य की राजधानी और उसके आस-पास का क्षेत्र ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ होगा, जिसे “उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र” कहा जायेगा।

पूर्वोक्त अध्यादेश में धारा 4 की उपधारा 1 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके, राज्यपाल अग्रतर उक्त अध्यादेश के प्रयोजन के लिए उपरोल्लिखित “उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र” के संबंध में एक प्राधिकरण का गठन करते हैं, जिसे “उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” कहा जाएगा, जिसमें निम्नलिखित समाविष्ट होंगे :-

“उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” का मुख्यालय लखनऊ में होगा।

प्रतिलिपिः
संयुक्त निदेशक, राजकीय मुद्रणालय, ऐशबाग, लखनऊ को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि कृपया इस अधिसूचना को दिनांक 19.07.2024 के असाधारण गजट विधायी परिशिष्ट भाग-4 खण्ड-ख में प्रकाशित कराते हुए 5-5 प्रति सम्बन्धित विभागों तथा 100 प्रतियां आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button