
डिजिटल डेस्क– वैसे तो आपने प्रेमी-प्रेमिका के कई किस्से सुने होंगे. कि प्रेमी जोड़े के साथ ऐसा हो गया..वैसा हो गया…..पर आजकल शादी के बाद चल रहे अफेयर के चर्चे काफी जोरों पर है. ऐसे-ऐसे अफेयर की कहानियां की शादीशुदा होने का भी ख्याल प्रेमिका को देखने के बाद निकल जाए. भला ऐसी शादी का क्या फायदा. जब आदमी शादी के बाद या फिर औरत शादी के बाद अपने लिए कोई दूसरा ही ठिकाना ढूंढ ले…
ऐसा ही एक अफेयर का किस्सा खूब फेमस हो गया है. कि हर दूसरा इंसान इस अफेयर पर अपनी ही राय थोप रहा है..और तो और, हर कोई सोशल मीडिया पर अपना ही ज्ञान दिए जा रहा है….
ये मामला है SDM ज्योति मौर्य का…जिनके अफेयर की चर्चा इतनी हुई..इतनी ज्यादा हुई कि उनके प्रेमी की नौकरी खतरे में आ गई..और हो सकता है कि कमांडेंट मनीष दुबे को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ जाए. क्योंकि कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. SDM ज्योति मौर्य के प्रकरण में पति ने कितनी मेहनत से पढ़ाया. ज्योति ने उसके साथ बेवफाई की..न जाने क्या-क्या……पर जैसे कमांडेंट मनीष दुबे का नाम हाईलाइट हुआ..तब से कमांडेंट मनीष दुबे कई गंभीर आरोपों से घिर गए. वो गाना है ना की रजिया गुंडों में फंस गई….ठीक उसी तरीके से कमांडेंट मनीष दुबे भी अब जांच में फंस गए है.
इधर चल रही विभागीय जांच को लेकर बता दें कि SDM ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी मनीष दुबे की पत्नी ने भी उनके ऊपर आरोप लगाए थे. अब मनीष दुबे पर प्रशासन का डंडा चला है. विभान से उन्हें निलंबित करने की संस्तुति शासन को भेजी गई है. बता दें कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच डीआईजी प्रयागराज संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई थी. जांच में मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं.
डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट मनीष दुबे के खिलाफ आई है. रिपोर्ट में ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या, एक महिला होमगार्ड के अलावा उनकी पत्नी ने भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीष दुबे की पत्नी ने उन पर प्रताड़ित करने सहित कई आरोप लगाए हैं.