
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की दूसरी बैठक कल शाम 4 बजे होगी। कांग्रेस नेशनल अलायंस कमिटी के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर यह बैठक होगी। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद जावेद अली खान, संग्राम सिंह यादव और उदयवीर सिंह बैठक में शामिल होंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के सीटों को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस और सपा के बीच एक बैठक हो चुकी है।









