आसमान से देखिए रामनगरी अयोध्या का भव्य और दिव्य नजारा, एक बार में 7 श्रद्धालु कर सकते हैं भ्रमण

भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन अब श्रद्धालु आसमान से भी कर सके इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई।

भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन अब श्रद्धालु आसमान से भी कर सके इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई। राम नवमी के अवसर पर 28 मार्च से यह सेवा शुरू हुई है जो अगले 15 दिनों तक चलेगी।

एक बार में 7 श्रद्धालु 8 मिनट का अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। प्रत्येक श्रद्धालु का एक बार का किराया 3000 रुपये होगा। हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन करवाएगा। श्रद्धालु अभी निर्माणाधीन मंदिर का दर्शन आसमान से कर सकेंगे। हेलीकॉप्टर से पूरी अयोध्या नगरी का जायजा ले सकेंगे।

हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से अयोध्या में सरयू नदी, रामजन्मभूमि, हनुमानगढी और अयोध्या के अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। इस सेवा को रामनवमी के मौके पर फिलहाल 15 दिन के लिए शुरू किया गया है, और आगे भीड़ देखकर फैसला किया जाएगा की इस सेवा को आगे बढ़ाना है या नहीं ,इस पूरी सेवा को 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले की रिहर्सल भी माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Live TV