
डिजिटल डेस्क– पाक से अपने आशिक के लिए जिस तरीके से महिला सीमा हैदर भारत में आई थी.उनके भारत में एंट्री मारने के साथ शक गहराता जा रहा था. जब से उन्होंने सचिन से शादी रचाई है और घर बसाया हैं. वो कई तरीके के सवाल को खड़ा करता है.
सीमा किसी साजिश का हिस्सा है या फिर सीमा, अपनी सीमा को पार करते हुए सिर्फ अपने प्यार के लिए भारत में आ गई है वो काफी ज्यादा नार्मल नहीं लगता है इसलिए खुफियां एजेंसियों की नजर भी उनपर बनी हुई है.
बता दें कि सीमा हैदर-सचिन को लेकर ATS की टीम जांच कर रही है. जांच अभी भी जारी है. सीमा से दूसरे दिन भी पूछताछ हो रही है. और जैसे जैसे पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढ़ती जा रही है.वैसे-वैसे जासूसी का शक और गहराता जा रहा है. ATS ने सीमा से कई सवाल पूछे. सवाल किया गया कि पाकिस्तान के दस्तावेज लाई थी तो सिमकार्ड नेपाल में क्यों फेंका ?. पाकिस्तान का सिम नेपाल तक लाई,उसको वहीं छोड़ा ?
सबसे ताजा अपडेट ये है कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर से भागकर की शादी थी. सीमा ने अपने ही माता-पिता को लालची बताया था. एफिडेविट देकर माता-पिता पर आरोप लगाया था. आवारा लड़के से शादी कराने का आरोप लगाया था. गुलाम से शादी करने के समय एफिडेविट दिया था. हमारे चैनल भारत समाचार के पास एफिडेविट की कॉपी मौजूद है.
बीते दिनों भी हुई पूछताछ तकरीबन 8 घण्टे चली. कल सीमा,सचिन,पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई थी. सीमा हैदर के 4 मोबाइल और नेपाल कनेक्शन अहम दिखाई दे रहा है, सीमा-सचिन का एक यू ट्यूब चैनल भी सामने आया है. यू ट्यूब चैनल में तकरीबन 7 हजार फॉलोवर है.
पूछताछ में कई सवालों पर सीमा हैदर उलझी हुई दिखाई दी. जिस तरीके से सीमा के खिलाफ चल रही जांच की रफ्तार है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि सीमा हैदर की सीमा कितनी है ये जल्द ही पता चल जाएगा.