
नोएडा; इन दिनों मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर व उनके प्रेमी सचिन छाए हुए हैं. पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को नोएडा लेकर पहुंचीं सीमा हैदर टीआरपी की गारंटी मानी जाती हैं. यही कारण है कि हर चैनल उन्हें दिखाना चाहता है.
इसी सिलसिले में पसंदीदा रियलिटी शो ‘BIG BOSS’ से सीमा हैदर व सचिन को बुलावा आया है. इतना ही नहीं मसहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘The Kapil Sharma Show’ ने भी दोनों को बुलाना भेजा है. लेकिन सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है. जिसके चलते उनके खिलाफ जांच चल रही हैं.
इस मामले को लेकर सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि BIG BOSS और ‘The Kapil Sharma Show’ से आने का ऑफर मिला है. लेकिन अभी जाना संभव नहीं है. जब तक कानूनी जांच चलेगी तब तक जाने की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही बिग बॉस या कपिल शर्मा शो में जाने बारे में जानकारी दी जाएगी.









