Seema-Sachin’s Love Story: क्या अब जुदा हो जाएंगे सीमा हैदर और सचिन, पाकिस्तान वापस जाएगीं ?

कई तरीके की तकलीफें उठाने के बाद और बहुत जद्दोजहद करने पर वो सचिन से मिल पाई है. सीमा हैदर कहतीं है कि मुझे जेल में भी डाल दो,

डिजिटल डेस्क- प्यार में लोग सात समंदर पार कर जाते हैं.पर एक महिला पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा की वो सरहदें पार करके हिंदुस्तान आ गई है. गेम जोन में हुआ प्यार…और प्यार के लिए सीमा पार कर आ गई सीमा हैदर….

सीमा हैदर ने जब से भारत में कदम रखा है तब से लोग उनको लेकर अलग रिएक्शन दे रहे हैं कोई उसे फर्जी महिला बता रहा है. तो कोई उसे मिशनरी जासूस…पर वो महिला आखिर भारत आने के बाद चाहती क्या है वो मीडिया में दिए गए अपने बयानों से साफ कर चुकी है.

सीमा हैदर कहती है कि कई तरीके की तकलीफें उठाने के बाद और बहुत जद्दोजहद करने पर वो सचिन से मिल पाई है. सीमा हैदर कहतीं है कि मुझे जेल में भी डाल दो, अगर शक है तो….लेकिन मुझे वापस न भेजों.

वहीं कुछ लोग सीमा के जेल जाने वाली बात पर उसकी सराहना कर रहे है. लेकिन अब सवाल ये है कि ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार करने वाली सीमा हैदर की राहें जुदा हो जाएंगी क्या…क्योंकि सीमा अब भी कई सुरक्षा जांच एजेंसियों की रडार है…क्योंकि सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई है,उसपर शक करना लाजिमी है. पुलिस की जांच में सीमा हैदर के पास से कई पासपोर्ट और मोबाइल फोन मिले है. ऐसे में सीमा को लेकर सवाल ये जहन में आ रहा है कि अगर भारत आना ही था..तो सीधे तरीके से भी वो भारत आ सकती थी.

वहीं पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कई गंभीर सवाल उठाए है. विक्रम सिंह ने कहा कि सीमा सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती हैं. पुलिस कस्टडी में सीमा से पूछताछ हो.सीमा के पीछे पाकिस्तान की ISI जासूस हो सकती है. यह इंटेलिजेंस सिस्टम का बड़ा फेल्योर है. सीमा हैदर भारत आई किसी को भनक नहीं लगी.सीमा हैदर को कस्टडी में लिया जाना चाहिए और सीमा के पति से भी वीडियो कॉल पर बात हो.

Related Articles

Back to top button