अजब गजब: दो महिलाओं को जारी हुए एक ही आधार नंबर, सीता बैंक खाते में रुपए डालती-गीता अपने आधार से निकाल लेती

Desk: बैंक के खाते में गड़बड़ी, बैंक खाते से पैसा गायब होना इत्यादि की कई खबरें आपनें सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना से रुबरु कराने जा रहे है जिसनें सबको चौंका दिया है. ये खबर कौशांबी से सामनें आई है. यहां पर सीता और गीता नामक दो महिलाओं को एक ही आधार कार्ड नंबर जारी हो गया है. मामला सामनें आनें के बाद अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.

दोनों महिलाओं का आधार दोनों के बैंक खाते से जुड़ा हुआ भी है. पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब सीता के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पैसे आए और वो तुरंत कट गए, जिसके बाद सीता के पुत्र सुभाष यादव नें इसकी शिकायत कृषि विभाग में की. विभाग नें इसकी जानकारी लेने उसे बैंक भेजा जहां पर सुभाष यादव को बताया गया कि मैढाई निवासी गीता देवी ने पिंसा स्थित लिंक शाखा से पैसे निकाले है, जिसके बाद ये पूरा प्रकरण सामनें आया.

सीता और गीता आधार कार्ड का एक ही यूनिक आईडी नंबर के कारण सीता के परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल सीता के खाते में पैसा आते ही गीता उसे निकाल लेती है. हालांकि ये पूरा मामला सामने आनें के गीता ने सीता के पैसे को लौटा भी दिया. इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी हैरान हैं क्योंकि दो अलग-अलग महिलाओं का आधार नंबर एक ही है. ये कैसे संभव हो पाया. लोकनाथ की पत्नी सीता देवी सिराथू तहसील के अफजलपुरवाड़ी ग्राम सभा के माजरा बाले का पुरा में रहती हैं. जिनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पैसे आए और वो तुरंत कट भी गए.

इस घटना के सामनें आनें के बाद से सभी हैरान है और लोग ये सोचनें को मजबूर है कि आखिर ये कैसे संभव है कि दो लोगों को एक ही यूनिक आईडी बनी हो अब ये जांच का विषय है. लोग इस पर आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहें है. ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी की यह बड़ी गलती है. सिस्टम में कुछ गड़बड़ है.

Related Articles

Back to top button
Live TV