उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. योगी सरकार ने प्रदेश के महाधिवक्ता की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. प्रदेश के नए महाधिवक्ता अजय मिश्रा होंगे.
अजय मिश्रा को सरकार का नया एडवोकेट जरनल नियुक्त किया गया है। अजय मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता है, अजय मिश्रा ने 1981 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की की थी। बता दे कि वह जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 16 मई तक एडवोकेट जनरल को नियुक्त करने का आदेश दिया था.इस मामले में हाई कोर्ट में अगली सुनवाई तय की थी। लेकिन उससे पहले ही यूपी सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी.