
लखनऊ; वरिष्ठ अधिवक्ता व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी का निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें लालबाग स्थित निशात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव के अलावा वह यूपी सरकार के महाधिवक्ता भी रहा चुके हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 17, 2023
➡️वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन
➡️मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव थे जफरयाब जिलानी
➡️यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं जिलानी
➡️लंबे समय से बीमार चल रहे थे जफरयाब जिलानी
➡️लालबाग के निशात हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज.#Lucknow
जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. वह राजनीति में न होते हुए भी पिछले तीन दशकों तक सुर्खियों में बने रहे. अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी ने लगातार मुस्लिम पक्ष की बात को मजबूती से रखा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक बनाया गया था. इसके अलावा वह शिक्षा क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहे.








