मुख्य न्यायाधीश NV Ramana के फेयरवेल में स्पीच देते हुए रो पड़े सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे

भारत के मुख्य न्यायाधीश NV Ramana आज रिटायर हो रहे हैं। उनके फेयरवेल के दौरान स्पीच देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे काफी भावुक हो गए। इस दौरान दुष्यंत दवे ने कहा कि वह अब अपनी भावनाओं को नहीं पकड़ सकते और रो पड़े।

भारत के मुख्य न्यायाधीश NV Ramana आज रिटायर हो रहे हैं। उनके फेयरवेल के दौरान स्पीच देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे काफी भावुक हो गए। इस दौरान दुष्यंत दवे ने कहा कि वह अब अपनी भावनाओं को नहीं पकड़ सकते और रो पड़े।

सीजेआई रमना के विदाई समारोह में कई अधिवक्तओं ने रमना द्वारा किए गए कार्यों पर बात की और यहां तक कि उन्हें अपने “परिवार के सदस्य” के रूप में संदर्भित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे CJI एनवी रमना को विदाई देते हुए भावुक हुए और कहा कि वह अब अपनी भावनाओं को नहीं पकड़ सकते और रो पड़े।

दुष्यंत दवे ने कहा कि “आप एक नागरिक न्यायाधीश रहे हैं, मैं आज अपनी भावनाओं को वापस नहीं रख सकता। आपने रीढ़ के साथ अपना कर्तव्य निभाया। आपने संविधान को बरकरार रखा, आपने जांच और संतुलन की व्यवस्था बनाए रखी। न्यायमूर्ति ललित और न्यायमूर्ति कोहली के महान हाथों में आप अदालत छोड़ रहे हैं। हम आपको याद करेंगे।”

Related Articles

Back to top button
Live TV