बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन एवं सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बलरामपुर पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान ज़हीर के साथ उसकी बेटी और दामाद को भी गिरफ्तार किया है। बता दें, विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में रोड़ा बनने के चलते 5 दिन पहले सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर पुलिस ने सपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या का खुलासा किया है। पूर्व सांसद रिजवान ज़हीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या करवाई थी। फिरोज पप्पू की हत्या करवाने की सियासी वजह सामने आई है। सपा नेता फिरोज पप्पू रिजवान ज़हीर को विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने में रोड़ा बन रहे थे।
बता दें, 5 दिन पहले सपा नेता फिरोज पप्पू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से फिरोज पप्पू के शरीर पर कई जगह वार किए थे। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन फिरोज पप्पू को लेकर CHC अस्पताल लेकर गये थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।