बागपत में सनसनीखेज हत्या का खुलासा: मामूली मारपीट का बदला लेने के लिए युवक की बेरहमी से हत्या

बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे के एक युवक फैसल की 15 फरवरी को हुई रहस्यमयी लापता होने की घटना के बाद पुलिस ने एक बड़े खुलासे को अंजाम दिया।

बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे के एक युवक फैसल की 15 फरवरी को हुई रहस्यमयी लापता होने की घटना के बाद पुलिस ने एक बड़े खुलासे को अंजाम दिया। हत्या के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। जांच में सामने आया कि मामूली मारपीट के कारण फैसल की हत्या की योजना बनाई गई थी, और हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक खौ़फनाक साजिश रची।

फैसल के खिलाफ परवेज नामक व्यक्ति के परिवार के साथ 2021 में विवाद हुआ था, जिसमें फैसल ने परवेज के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस बदले की भावना से परवेज ने फैसल की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में महिला रिहाना और समा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिहाना ने फैसल से दोस्ती करने के बाद उसे बागपत बुलाया, जहां महिला ने उसे नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद बाकी आरोपी शावेज़, दानिश, इनाम और समा ने मिलकर उसकी गर्दन और हाथ-पैर काटकर निर्मम हत्या कर दी।

हत्या के बाद, आरोपियों ने शव को बोरे में बंद कर हिंडन नदी में फेंक दिया ताकि सबूत न मिल सकें। लेकिन पुलिस की जांच और परिजनों की तहरीर पर छानबीन करते हुए शव को 50 किलोमीटर दूर हिंडन नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना का खुलासा कर दिया।

एडिशनल एसपी बागपत, नरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे बागपत में हड़कंप मचा दिया था, और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ।

Related Articles

Back to top button