उत्तरी पाकिस्तान में मिलिट्री बेस में सिलसिलेवार धमाके, उठ रही हैं ऊँची लपटे

उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट में मिलिट्री बेस पर सिलसिलेवार धमाके हुए हैं, जिसकी लपटे दूर से ही नज़र आ रही है. इस ब्लास्ट की आवाज़ दूर से ही सुनी गयी जिसके बाद से आग की लपटे दूर से ही नज़र आ रहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार धमके जहाँ हुए हैं वो यह एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है. चारों तरफ भीषण आग जल रही है. धमाके के पीछे के कारण की कोई ठोस जानकारी सामने निकल कर नहीं आयी है.

Desk: उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट में मिलिट्री बेस पर सिलसिलेवार धमाके हुए हैं, जिसकी लपटे दूर से ही नज़र आ रही है. इस ब्लास्ट की आवाज़ दूर से ही सुनी गयी जिसके बाद से आग की लपटे दूर से ही नज़र आ रहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार धमके जहाँ हुए हैं वो यह एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है. चारों तरफ भीषण आग जल रही है. धमाके के पीछे के कारण की कोई ठोस जानकारी सामने निकल कर नहीं आयी है.


अचानक हुए धमाके के बाद से पाकिस्तान के इस क्षेत्र में लोगों में दहसत का माहौल है. माना जा रहा है कि इस धमाके में भरी जान माल का नुकसान हो सकता है. अभी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि ये सिलसिलेवार धमाके कैसे हुए या फिर इनके पीछे किसका हाथ है. चुकी जहाँ धमाके हुए हैं वो क्षेत्र गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है.मिलिट्री बेस के ऊपर से आग की लपटें जिस प्रकार से उठ रही हैं उससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नुकसान बड़ा हो सकता है.


हालाँकि इससे पहले भी पाकिस्तान में मिलिट्री बेस को कई बार निशाना बनया गया है. बलूच विद्रोहियों द्वारा अक्सर सैन्य अड्डों को निशाना बनाया जाता रहा है.

Related Articles

Back to top button