
रिपोर्ट : हरिपाल, पीलीभीत
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजय गंगवार एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मठ मंदिर प्रमुख के एक वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा ने मंत्री पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का दावा है कि मंत्री ने उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी दी और सुरक्षाकर्मियों व निजी स्टाफ से पिटवाया भी है ।
पीलीभीत-मंत्री संजय गंगवार पर विहिप नेता के गंभीर आरोप, दफ्तर बुलाकर मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 16, 2025
मंत्री ने सुरक्षा कर्मियों, निजी से लोगों से पिटवाया, तीन बार दौड़ा दौड़ाकर पीटे विहिप नेता संतोष शर्मा
निजी सचिव समेत कई लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, कार्यकर्ताओं के साथ… pic.twitter.com/YYxQdgOTXe
तीन बार दौड़ा-दौड़कर की गई पिटाई
विहिप नेता ने आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने सामने ही बार-बार दौड़ाकर उनकी पिटाई करवाई। यह घटना मंत्री के संजय रॉयल पार्क स्थित कार्यालय में हुई, जहां कथित रूप से साजिश के तहत उन्हें बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि मंत्री के निजी सचिव और कई सहयोगियों ने भी मारपीट में हिस्सा लिया।

कोतवाली में दी गई तहरीर, कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद विहिप कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित नेता ने कोतवाली पहुंचकर राज्यमंत्री संजय गंगवार के खिलाफ तहरीर दी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनके राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों को बाधित करने की नीयत से किया गया।
देर रात हुआ समझौता
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह समझौता दबाव में हुआ या मामले को दबाने की कोशिश की गई? फिलहाल विहिप नेता और मंत्री वीडियो में कहते नहर आ रहे कि जिस पुलिसकर्मी ने मारपीट की है उस पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
सरकारी चुप्पी और राजनीतिक हलचल
मामले पर अब तक राज्यमंत्री संजय गंगवार या उनके कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब आरोप लगाने वाला व्यक्ति विहिप से जुड़ा है – जो भाजपा की विचारधारा से जुड़ा सहयोगी संगठन माना जाता है।









