
Lucknow news : राजधानी लखनऊ में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है. इससे पहले सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टियां थी. लेकिन प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश जारी कर दी है.
लखनऊ- भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां,8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश,डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की,9वीं से 12वीं की कक्षाएं 10 बजे से संचालित होंगी,सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगी संचालित.#Lucknow pic.twitter.com/u0nORAKVlK
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 16, 2024
बता दें कि लखनऊ में भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां. 8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश रहेगा. और डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. ऐसे में 9वीं से 12वीं की कक्षाएं 10 बजे से संचालित होंगी. और सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया. जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी सौंपी है. क्लासरूम में ठंड से बचाव के लिए व्यवस्थाएं कराएं और संभव हो तो विद्यालयों की तरफ से कक्षाओं का पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए. ऐसे में राजधानी लखनऊ में कड़ाके की पड़ रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी घोषित की है.









