देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है मामला दो दिन पहले का है जब एक लड़का और लड़की रात के वक्त गाड़ी लेकर राष्ट्रपति भवन के अन्दर दाखिल हो गए। लेकिन सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
आपको बता दे कि यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के आनुसार गाड़ी राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से घुसी थी। लेकिन सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को धर दबोचा। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनो से काफी देर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सवालों के उचित जवाब नहीं देने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद काफी पूछताछ की जिसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। वहीं दोनों के राष्ट्रपति भवन के भीतर प्रवेश करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों नशे की हालात में थे।