PGI में होगी 2969 पदों की भर्ती, लोहिया और KGMU में भी 14 हजार पदों के सृजन को मिली मंजूरी…

रिक्तियों को भरने के संबंध में जल्द ही संस्थान आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रमुख सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पुरा करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीजीआई में 2969 पदों पर होने वाली भर्तियों में 286 पद आउटसोर्सिंग के जरिए भरे जाएंगे.

प्रदेश की योगी सरकार स्वस्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मंगलवार को सुचना मिली की संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) लखनऊ में जल्द ही 2969 पदों पर भर्तियां शुरू होंगी. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

रिक्तियों को भरने के संबंध में जल्द ही संस्थान आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रमुख सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पुरा करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीजीआई में 2969 पदों पर होने वाली भर्तियों में 286 पद आउटसोर्सिंग के जरिए भरे जाएंगे.

इसके अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय और राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भी 14 हजार पदों के सृजन को मंजूरी मिली है. पीजीआई में होने वाली 2969 पदों की भर्तियां शैक्षणिक संवर्ग की होंगी. बहरहाल, मंगलवार को इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी शासन स्तर से दी जा चुकी है. जल्द ही वैकेंसी भरने की कवायद शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button