
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के प्रमोशन में लगी हुई है। इस फिल्म में तापसी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब इस फिल्म का टीजर सामने आ गया है, जो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। इस टीजर में तापसी पन्नू मिताली राज के लुक में काफी जच रही हैं।
इस फिल्म का टीजर बेहद शानदार है। इसकी शुरूवात क्रिकेट के मैदान से होती है, जिसमें दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट हर किसी के चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट लाने काम कर रही है। सभी लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चियर कर रहे हैं। इसके बाद मिताली राज के रूप में तापसी पन्नू की झलक देखने को मिलती है। वह मैदान में जाने के लिए तैयाार होती हैं। बैटिंग के लिए पैड्स पहनती हैं और उसके बाद अपना क्रिकेट बैट उठाकर खड़ी हो जाती हैं और फिर मैदान में एंट्री लेती हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की पीठ नजर आ रही है। उनकी टी-शर्ट पर ‘मिताली 3’ लिखा है। इस टीजर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।








