गणतंत्र दिवस पर आतंक का साया : दिल्ली पुलिस ने जारी किये आठ खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, कर सकते हैं बड़ा हमला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस को चेतावनी जारी की है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी आतंकवादी हमला कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादियों का बाकायदा एक पोस्टर भी जारी किया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी इन पोस्टर्स में कुल आठ खालिस्तानी आतंकियों को वांटेड बताया गया है। इन आठ आतंकियों में से कई आतंकी खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ से ताल्लुक रखते हैं जबकि कुछ आतंकी ‘दल खालसा’ खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए है। राजधानी की पुलिस ने पोस्टर में बताया है कि इन सभी खालिस्तानी आतंकियों की दिल्ली पुलिस को तलाश है और इनकी सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा साथ ही जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किये गए पोस्टर में खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकी शामिल है। इस खालिस्तानी आतंकवादी संगठन के ‘वधावा सिंह बब्बर’, ‘जगतर सिंह पंजोला और पुरुषोत्तम सिंह पम्मा को राजधानी पुलिस के लिए वांटेड बताया गया है। इनके अलावा पोस्टर में एक दूसरे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘दल खालसा’ के कुख्यात आतंकी ‘गजेंदर सिंह’ का भी नाम शामिल है। चार अन्य आतंकियों को भी दिल्ली पुलिस को तलाश है जो विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV