शाहजहांपुर में दो मासूम भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले बच्चों की उम्र 6 साल और 4 साल बताई गई है। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे जहां बिजली के खंभे के सपोर्ट के तार में हाई वोल्टेज करंट उतर आया जिसके बाद यह हादसा हुआ है। फिलहाल घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर इलाके की है। जहां के रहने वाले मोहम्मद शरीफ का 6 साल का बेटा आयान और 4 साल का बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच 4 साल के अरमान ने खेलते-खेलते खंभे के सपोर्ट के लिए बांधे गए तार को पकड़ लिया। जिसमें वह चिपक गया।
वही भाई को करंट की चपेट में आता देख जब 6 साल के आयान ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया। दूसरे बच्चों के शोर मचाने पर जब तक दोनों बच्चों को तार से अलग किया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार वालों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।