शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से हुआ हादसा, खाना बना रही 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत, कई झुलसे

घर में शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी इसी बीच ऐसा हुआ कि पूरे घर में मातम पसर गया. जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घर में शादी को लेकर तमाम तैयारियां चल रही थी.

Desk : घर में शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी इसी बीच ऐसा हुआ कि पूरे घर में मातम पसर गया. जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घर में शादी को लेकर तमाम तैयारियां चल रही थी. घर की महिलाएं खाना बना रहीं थी इसी बीच गैस सिलिंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसमे आधा दर्जन लोग झुलस गए, मौके पर ही 4 महिलाओं ने दम तोड़ दिया. मरने वाली महिलाओं में गावों की पूर्व प्रधान भी शामिल हैं.

हादसे के बाद आनन फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहाँ पर उन सभी का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, जहां एक तरफ मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी वहां अचानक मातम पसर गया.

इस घटना को लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोकगुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. सीएम ऑफिस के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में रसोई गैस सिलिंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है.मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button