
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद से परेशान एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को इस दर्दनाक घटना की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं, हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया।