शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन किया। और इस दौरान बहुजन समाज पार्टी में निशाना साधा। उन्होंने कहा बीएसपी की ज़मीन खिसक चुकी है। विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और एनडीए पिछली बार से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
प्रेस क्लब भवन के उदघाटन के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बसपा के मौजूदा हालात पर निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में कहा- ‘कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में’ बीएसपी के नेता सिर्फ अखबारों में फोटो खिंचा ने तक ही सीमित है। उनके नेता सिर्फ अखबारों में ही नजर आते हैं। बीएसपी की ज़मीन खिसक चुकी है। विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और एनडीए पिछली बार से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
केंद्र में कृषि बिल वापस होने के बाद सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। और अब आंदोलन कर रहे सभी किसानों को काम पर वापस लौट जाना चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अब किसान विकास की धारा में सरकार का सहयोग करें।