शाहजहांपुर: अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, कई बने और अधबने तमंचे पुलिस ने किए बरामद…

शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को कई बने और अधने तमंचे बरामद हुए हैं। साथ ही तमंचे तैयार करने वाले उपकरण भी मिले हैं।

पकड़ा गया मिस्त्री कारतूस रिफिल करने में माहिर था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। दरअसल थाना रोजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के अहमदनगर गांव के बाहर बने बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने बाग की घेराबंदी करके छापेमारी की तो मौके पर प्रदुमन नाम का युवक गिरफ्तार किया गया।

जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस को मौके से दो तैयार तमंचे 6 अधबने तमंचे जिंदा कारतूस व के अलावा कई कारतूस के खोखे भी मौके पर मिले हैं। इसके अलावा तमंचे तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी तमंचे तैयार करके 4 से 5 हज़ार की कीमत में बदमाशों को बेचा करता था।

इसके अलावा पकड़ा गया आरोपी खाली कारतूसों को रिफिल करने में माहिर था। फ़िलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि तैयार किए गए तमंचे किन-किन लोगों को बेचे गए हैं। वही इस मामले में पुलिस अभी आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button