दबंग खान संग नजदीकी दिखाने पर ट्रोल हुई शहनाज गिल, फैंस बोले जबरदस्ती सलमान से चिपक रही…

सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने ईद के मौके पर एक खास पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने सिरकत की. लेकिन इस दौरान जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटा वो थी पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज़ गिल. शहनाज गिल ने पार्टी से जाते जाते सलमान संग अपनी बॉन्डिंग दिखाकर लाइमलाइट लूट ली. लेकिन दबंग खान संग इन नजदीकियों के चलते शहनाज ट्रोल भी हो रही हैं.

वायरल हो रहे विडियों में शहनाज पैपराजी के सामने सलमान खान संग अपनी नजदीकियों को शो ऑफ करती नजर आई. शहनाज कभी सलमान को पुचकारती तो कभी उन्हे गले लगाती कभी, उन्हें किस करती, कभी कान में फुसफुसाती. इसके बाद शहनाज गिल सलमान खान का हाथ पकड़कर खींचते हुए उन्हें अपनी गाड़ी के पास ले गईं और दबंग खान को कहा कि उन्हें छोड़कर आएं. सलमान और शहनाज की बॉन्डिंग जहां कुछ लोगों को क्यूट लगी तो कई ऐसे भी थे जिन्हें शहनाज का ये बिहेवियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

शहनाज के इस रवैये को कुछ लोग उन्हे पसंद कर रहे तो वही कई हेटर्स उन्हे ट्रोल भी कर रहे है. हेटर्स का कहना है कि शहनाज जबरदस्ती सलमान खान से चिपक रही हैं. लोगों ने पंजाब की कटरीना कैफ को छिछोरी तक कह दिया. शहनाज की जबरदस्त ट्रोलिंग के बीच उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिद्धार्थ का ये ट्वीट महिलाओं के सम्मान की बात करता है.

Related Articles

Back to top button