बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही डंकी और सालार, कुल कमाई के मामले में प्रभास ने शाहरुख खान को छोड़ा पीछे

डंकी फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 151.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने सातवें दिन 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की।

Dunki, Salaar Box Office Collection: शाहरुख खान की डंकी और प्रभास स्टारर मूवी सालार दोनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि सालार कमाई के मामले में बढ़त बनाए हुए है। डंकी ने एक हफ्ते में 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं, सालार भारत में सभी भाषाओं में मिलाकर 295 करोड़ से अधिक की कमाई की। जबकि, सालार की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बता दें कि शाहरुख खान की डंकी, जवान और पठान की तुलना काफी कम कलेक्शन हुआ।

डंकी फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 151.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने सातवें दिन 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.70 करोड़, पांचवें दिन 24.32 करोड़ और छठे दिन 11.56 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, जवान ने छठे दिन 26.50 करोड़ रुपए और जवान ने छठे दिन 26.52 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फील्म डंकी का एक हफ्ते की कमाई

डंकी के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बता करें तो फिल्म ने 283.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 58 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 45.40 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 53.82 करोड़ रुपए, चौथे दिन 53.91 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 45.27 करोड़ रुपए और छठे दिन 26.73 करोड़ रुपए की कमाई की।

सालार फिल्म के छठे दिन की बॉक्स ऑफिस पर 15.1 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की छठे दिन की कुल कमाई 295.4 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि हिन्दी में छठे दिन की कमाई 7.5 करोड़ रुपए रही।

सालार का एक हफ्ते की कमाई

सालार ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में 39.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. सालार के हिंदी वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन के साथ ही कुल कमाई 84.8 करोड़ रुपए है। वहीं तेलुगु में फिल्म ने 182.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 

Related Articles

Back to top button