
बाराबंकी पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को त्रिलोकपुर चौकी में 10 घंटे बैठाया.इतना ही नहीं चौकी में बैठाकर पीड़िता पर अश्लील कमेंट किये.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया.दबाव बनाकर मामा को ऑनलाइन 50 हजार रुपये दिलाए. सोशल मीडिया के जरिए वायरल मामला सामने आया.
बाराबंकी एसपी ने एसआई मनोज कुमार को सस्पेंड किया है.थानाध्यक्ष अरुण प्रताप को लाइन हाजिर किया है.पर मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कोई सख्ती नहीं की. लखनऊ से महज 20 किमी की दूरी पर घटना हुई थी.









