लखनऊ। पाकिस्तान की आतंकी नापाक हरकतों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार हमला बोला है। सीएम योगी ने 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई साजिश को उजागर करते हुए कहा कि पाकिस्तान की यह कायराना हरकत भारत की संप्रभुता पर हमला है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और संकल्प के चलते भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।”
सीएम योगी ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा कि उसका चरित्र बेशर्मी से भरा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जिन आतंकियों के शवों को पाकिस्तान ने दफनाया, उनके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए। यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में सीधे-सीधे लिप्त है।
उन्होंने आगे कहा, “अब पाकिस्तान अपने ही वजूद के लिए संघर्ष करता नजर आएगा। भारत हर हाल में विजयी है और विजयी रहेगा। भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान कराह रहा है।”
जम्मू-कश्मीर: पाक के स्वार्म ड्रोन हमले हुए नाकाम
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में स्वार्म ड्रोन (झुंड बनाकर हमला करने वाले ड्रोन) से किए गए हमलों को भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे संवेदनशील इलाकों में 50 से अधिक ड्रोन को भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते गिरा दिया, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान को फटकार
संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। यूएन ने स्पष्ट कहा कि वह नागरिकों पर किए जा रहे हमलों की निंदा करता है। यूएन ने भारत-पाक तनाव को “गंभीर चिंता का विषय” बताया है और पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह आतंकियों को संरक्षण देना बंद करे।









