रिपोर्टर- रवि सुलानिया
शामली। कैराना में ईट भट्टा पर चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ईंट भट्टे पर ठेकेदार का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान है। सूचना से कैराना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। वही हत्या की घटना की जांच और गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया है।
वारदात कोतवाली क्षेत्र के देहात इलाके की है, यहां आर्यपुरी देहात निवासी फय्याज आर्यपुरी बाईपास के पास ईट भट्टे पर चौकीदारी करता था। शुक्रवार को भट्टे पर फैय्याज का खून से लथपथ शव पड़ा था। फय्याज के सिर पर धारदार हथियार से वार कर रखें थे। सूचना पर कैराना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव के पास मिली शराब की बोतल
शव के पास ही अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास, नमकीन का खाली पैकेट और पानी खाली बोतल पड़ी थी। मृतक के पुत्र इरशाद ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू की।
एसपी बोले जल्द होंगी गिरफ्तारी
एसपी अभिषेक झा का कहना है कि हत्या की घटना हुई है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है। तीनों टीमें मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हत्यारोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।