शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाए आरोप…केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब, कौन जिम्मेदार ?

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देश में कई जगहों पर इसको लेकर विरोध हो रहे हैं. ऐसे में अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाए है. जहां पहले विपक्षी पार्टीयां विरोध कर रही थी, वहीं अब धर्म गुरु भी मंदिर को लेकर विरोध करने लगे है.

Delhi : दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देश में कई जगहों पर इसको लेकर विरोध हो रहे हैं. ऐसे में अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाए है. जहां पहले विपक्षी पार्टीयां विरोध कर रही थी, वहीं अब धर्म गुरु भी मंदिर को लेकर विरोध करने लगे है. दरअसल, सोमवार को मुंबई में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए सरकार को घेरा है.

उन्होनें कहा कि “केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता. वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा. और फिर एक और घोटाला होगा. केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है. कोई जांच शुरू नहीं हुई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे. ऐसा नहीं हो सकता”

आपको बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हम हिंदू धर्म को मानते हैं. हम ‘पुण्य’ और ‘पाप’ में विश्वास करते हैं. ‘विश्वासघात’ को सबसे बड़ा पाप कहा जाता है. यही उद्धव ठाकरे के साथ हुआ है. उन्होंने मुझे बुलाया, मैं आया. उन्होंने स्वागत किया. हमने कहा कि उनके साथ हुए विश्वासघात से हमें दुख है. जब तक वे दोबारा सीएम नहीं बन जाते. हमारा दुख दूर नहीं होगा. केदारनाथ मंदिर दिल्ली में नहीं बन सकता. बारह ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं. उनका स्थान तय है. यह गलत है. केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ. किसी को इसकी परवाह नहीं है. हम पीएम मोदी के शुभचिंतक हैं”.

Related Articles

Back to top button