शरद पवार और अजित पवार ने दिखाया दम…किसकी बैठक में पहुंचा कौन, देंखे पूरी लिस्ट

इस समय महाराष्ट्र में सियासी पारा काफी ज्यादा हाई हो गया. जोड़तोड़ की राजनीति अपने असली तेवर आ चुकी है.

मुंबई- लोकसभा चुनाव 2024 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है.वैसे वैसे प्रदेश के साथ-साथ देश के सियासी गलियारों में रोज नई हलचल देखने को मिल रही है. देश में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. कोई कभी किसी पर वार करता हुआ दिखाई देता है तो कोई अपने चुनावी एजेंडे में कुछ नया फ्लेवर ले आता है.

इस समय महाराष्ट्र में सियासी पारा काफी ज्यादा हाई हो गया. जोड़तोड़ की राजनीति अपने असली तेवर आ चुकी है. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार की बगावत के बाद से मामला काफी गहराता जा रहा है. शरद पवार और अजित पवार के गुट का असली टेस्ट हो रहा है. दोनों ही गुटों ने पार्टी सदस्यों की बैठक बुलाई है. दोनों की इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.

बता दें कि महाराष्ट्र में दो खेमों में बंट गई है. NCP के संस्थापक शरद पवार और डिप्टी सीएम बने उन्हीं के भतीजे अजित पवार ने विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को बैठक के लिए बुलाया था. अजित पवार की बगावत के बाद NCP की दावेदारी को लेकर बड़ा घमासान चल रहा है. अनुमान के हिसाब से शक्ति प्रदर्शन में अजित को ज्यादा विधायकों का साथ मिल रहा है.

अजित पवार ने NCP पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. दूसरी तरफ शरद पवार ने भी चुनाव आयोग में कैविएट याचिका दाखिल कर दी है. शरद पवार खेमे की ओर से चुनाव आयोग को पूरी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है.

अजित पवार की बैठक पहुंचे 35 विधायक
बताया जा रहा है कि अजित पवार की बैठक में अब तक 35 विधायक पहुंच चुके हैं. वहीं, मुंबई के नायब चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 विधायक और 4 सांसद मौजूद हैं.
NCP में कुल 53 विधायक हैं. बता दें कि अजित पवार को दल बदल कानून से बचने के लिए दो तिहाई यानी की 36 विधायकों का समर्थन चाहिए.

शरद पवार खेमे की बैठक में पहुंचे 13 विधायक

शरद पवार खेमे में ये विधायक
जयन्त पाटिल (वालवा)
जीतेन्द्र आव्हाड( मुंब्रा)
अनिल देशमुख ( कटोल)
रोहित पवार ( कर्जत-जामखेड़)
प्राजक्त तनपुरे (राहुरी)
संदीप क्षीरसागर ( बीड शहर)
दौलत दरोदा (शाहपुर)
नवाब मलिक (अणुशक्तिनगर)
मकरंद पाटिल (वाई)
मानसिंह नाइक (शिराला)
सुमनताई पाटिल (तासगांव)
बालासाहेब पाटिल (कराड उत्तर)
सुनील भुसारा (विक्रमगढ़)
चेतन तुपे ( हडपसर)

अजित पवार खेमे में ये विधायक
सुनील टिंगरे (वडगांव शेरी)
सुनील शेलके (मावल)
अतुल बेंके( जुन्नार)
अशोक पवार ( शिरूर)
सरोज अहिरे (देवलाली)
नरहरि ज़िरवाल ( डिंडोरी)
इंद्रनील नाइक (पुसद)
किरण लाहमाते (अकोले)
नीलेश लंके (पारनेर)
संग्राम जगताप (अहमदनगर शहर)
शेखर निकम (चिपलून)
दत्ता भरणे (इंडापुर)
अन्ना बंसोडे (पिंपरी)
माणिकराव कोकाटे (सिन्नर)
दीपक चव्हाण (फलटण)

ये विधायक जो अभी किसी के साथ नहीं

राजेंद्र शिंगणे (सिंदखेड राजा)
राजेंद्र कारेमोरे (तुमसर)
मनोहर चंद्रिकापुरे (अर्जुनी मोरगांव)
चंद्रकांत नवघरे (वसमत)
राजेश टोपे (घनसावंगी)
नितिन पंवार (कलवान)
दिलीप बनकर (निफाड)
दिलीप मोहिते (खेद आलंदी)
आशुतोष काले (कोपरगांव)
प्रकाश सोलंखे (माजलगांव)
राजेश पाटिल (चांदगढ़)
यशवंत माने (मोहोल)
बबन शिंदे (माधा)
बाबासाहेब पाटिल (अहमदपुर)
बालासाहेब अजाबे (आष्टी)

फिलहाल ये वो विधायक हैं जो दोनों गुटों में से किसी के भी साथ नहीं गए है. जो असमंजस की स्थिति में फंसे हुए है. और वो फैसला नहीं कर पा रहे कि वो जाएं तो किस ओर…अजित पवार के साथ जाएं या फिर शरद पवार के साथ. अभी के लिहाज से 53 में से अजित पवार अपने गुट में 40 विधायकों के समर्थन की बात करता आ रहा है.लेकिन दोनों ही गुटों के साथ कुछ विधायक ऐसे भी है जिन्होंने एक तरीके से अपने दल का चयन नहीं किया है. देखने वाली बात ये है कि बाकि के विधायक किस ओर चले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button