शरद पवार का बड़ा खुलासा…अजित पवार चाहते थे NCP के दोनों गुटों का विलय, इस दिन होने वाला था बड़ा ऐलान

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने पार्टी के विलय को लेकर के बड़ा बयान दे दिया है….और प्लैन क्रैश के बाद में उनके इस बयान से लोग सोच में पड़ गए है

पूरा महाराष्ट्र इस वक्त गम में डूबा हुआ है….बारामती में हुए प्लैन क्रैश ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है…प्लैन क्रैश में अजित पवार समेत कई लोगों की मौत हो गई…महाराष्ट्र में इस हलचल के बीच में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने एक ऐसा बयान देकर लोगों को चौंका दिया है….

दरअसल, एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने पार्टी के विलय को लेकर के बड़ा बयान दे दिया है….और प्लैन क्रैश के बाद में उनके इस बयान से लोग सोच में पड़ गए है…महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बात से लोगों को गहमागहमी बढ़ी हुई है.

जानकारी के लिए बता दें कि शरद पवार ने खुलासा किया कि उनके दिवंगत भतीजे और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के दोनों गुटों (अजित पवार गुट और शरद पवार गुट) के एकीकरण के लिए सक्रिय थे. शरद पवार के अनुसार, अजित पवार की गहरी इच्छा थी कि दोनों गुटों का विलय हो जाए.

शरद पवार ने बताया कि 12 फरवरी को इस विलय की आधिकारिक घोषणा की जानी थी, जो अब संभव नहीं हो सकी. शरद पवार ने यह भी कहा कि शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा, राजनीति के गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि 17 जनवरी को बारामती में शरद और अजित पवार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पारिवारिक मामलों के अलावा बारामती एग्रीकल्चर एग्जिबिशन और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों गुटों के विलय की प्रक्रिया की नींव रखी गई थी.

Related Articles

Back to top button