
Sharda Sinha Health Update: बिहार की स्वर कोकिला और पद्मभूषण शारदा सिन्हा के फैंस के लिए छठ से पहले बुरी खबर है. ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि छठ गीतों के लिए मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ICU में भर्ती कराया गया हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से सिंगर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं… कोई पूजा कर रहा हैं तो कोई मंदिर में माथा टेक कर सिंगर की सलामती की दुआ कर रहा हैं…
गंभीर होने पर सिंगर आईसीयू में भर्ती
दरअसल, शारदा सिन्हा बीते हफ्ते से अस्पताल में एडमिट थी. हालत ज्यादा गंभीर होने पर सिंगर को आईसीयू में भर्ती किया गया. वही जानकारी मिली है कि शारदा सिन्हा को पिछले कई दिनों से खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही थी.
गाए कई फिल्मों में बेहतरीन गाने
बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की रहने वाली हैं और एक मशहूर सिंगर हैं. उन्हें सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘काहे तो से सजना’, सलमान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ के लिए बेहद बेहतरीन गाने गाए हैं.