
लखनऊ के हजरतगंज में ‘शर्मा चाय वाला’ उस समय विवादों में घिर गया जब उसने संविधान पर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता संविधान की किताब और बाबा साहेब की तस्वीरें लेकर दुकान पर पहुंच गए।
ब्रेकिंग न्यूज़: लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 6, 2025
"संविधान" पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, शर्मा जी को अब चाय के साथ संविधान भी परोसना पड़ेगा!
लखनऊ, हजरतगंज:
संविधान पर "फालतू ज्ञान" देना शर्मा जी को पड़ गया भारी! मशहूर 'शर्मा चाय वाला' ने जब संविधान पर टिप्पणी कर दी, तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के… pic.twitter.com/4gOQ6wFjdG
“संविधान विरोधी शर्मा हटाओ” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन हुआ। आसपा के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने कहा कि अब शर्मा जी को संविधान की शिक्षा दी जाएगी ताकि अगली बार जुबान पर काबू रहे। दबाव में आकर शर्मा जी ने बाबा साहेब की तस्वीर दुकान पर लगाई और माफी मांगी। अब उनकी दुकान पर नया बोर्ड लगा है – “यहाँ संविधान सम्मत चाय परोसी जाती है।”









