सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर नागेश 3 साथियों संग गिरफ्तार, गन हाउस पर रिपेयरिंग के लिए भेजे हथियार बरामद।

गाजियाबाद : कारोबारियों के बीच आतंक का पर्याय बनाएं सुंदर-बलराज भाटी गैंग के शार्प शूटर नागेश और उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। शार्प शूटर की पिस्टल को शहर के गन हाउस से बरामद किया गया है, जिसे उसने रिपेयरिंग के लिए भेजा था। पुलिस ने चारों के कब्जे से 9MM के एक पिस्टल, 30 बोर की 2 पिस्टल, तमंचा और 79 कारतूस बरामद किए है जिसमे 12 बोर के कारतूस भी शामिल हैं। नगर कोतवाली इलाके से नागेश की गिरफ्तारी की गई है उसके साथ ही उसका दूसरा साथी आकाश त्यागी, राहुल जाटव और नितेश डागर भी पकड़े गए हैं आरोपियों के पास से करीब ₹50000 कैश बरामद हुआ है। नागेश और उसके साथियों की गिरफ्तारी नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास से की गई है कि सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नागेश ने अपनी एक 30 एमएम की पिस्टल बदमाश विनोद मुखिया को ठीक कराने के लिए दी थी। जिसके बाद उसने उपरोक्त पिस्टल को आकाश त्यागी को दी जोकि गाजियाबाद के ही राकेश मार्ग पर स्थित तरनजीत गन हाउस पर रिपेयरिंग को दी गई थी। गिरफ्तार आकाश त्यागी का संबंध मेरठ के बड़े असलहा तस्कर रहीस मुल्ला से है। आकाश को पहले भी हथियार तस्करी के मामले में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

नागेश कर चुका है कई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, फरीदाबाद कोर्ट के बाहर की थी हत्या

बलराज भाटी के लिए काम करने वाला नागेश ने वर्ष 2015 में फरीदाबाद कोर्ट के बाहर फायरिंग की थी। इसके अलावा नागेश के खिलाफ 16 मुकदमे भी दर्ज है। वो गौतमबुद्धनगर के जेवर का रहने वाला हैं। सुंदर और बलराज के नाम पर कारोबारियों से लेकर उद्योगपतियों से वसूली का जिम्मा नागेश का ही था। उसके नाम का सिक्का चलता था। सूत्रों की माने तो नागेश ने हरियाणा में कई राजनैतिक हत्याओं को भी अंजाम दिया है।

एसपी ने गन हाउस के खिलाफ डीएम को भेजी रिपोर्ट

गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित तरनजीत गन हाउस पर एक शूटर के 30 एमएम के स्टील की रिपेयरिंग आखिर कल कानूनों के तहत की जा रही थी इसको लेकर गन हाउस के खिलाफ पुलिस के द्वारा गाजियाबाद के डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है जिसमें गन हाउस के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्कृति की गई है आपको बता दें कि किसी भी गन हाउस पर अगर किसी भी व्यक्ति की मरम्मत की जाती है उसका लेखा जोखा रखना होता है लेकिन किसी अवैध हथियार की रिपेयरिंग कैसे और क्यों की जा रही थी इसका जवाब गन हाउस के मालिक के पास नहीं है। माना जा रहा है कि इस मामले में गन हाउस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

मेरठ का असलहा तस्कर रईस मुल्ला और विनोद मुखिया अभी भी है फरार।

मेरठ के रहने वाला आकाश त्यागी नागेश का साथी है गाजियाबाद के गन हाउस को असलहा ठीक करने के लिए उसी ने दिया था आकाश के संबंध मेरठ के रहीस मुल्ला से हैं जो कि असलहे की तस्करी का बेताज बादशाह है। वही नागेश और सुंदर भाटी गैंग को असलहे और गोलियां सप्लाई करता है। पिछले कुछ समय से रहीस मुल्ला सऊदी अरबिया भाग गया हैं। साथ ही दूसरे अपराधी विनोद मुखिया की भी तलाश की जा रही है विनोद मुखिया जी शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ हत्या लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button