मेरे ऊपर ED करने वाली है रेड !,राहुल गाँधी ने एक्स पर किया पोस्ट

दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सुबह सनसनीखेज दावा कर दिया उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है. राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है

राहुल गाँधी ने बजट पर दिए अपने भाषण में महाभारत का जिक्र किया था और चक्रव्यूह की बात की थी। राहुल ने कहा था की जैसे महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसाया था. उसी तरह 21वीं सदी में भी ऐसा ही चक्रव्यूह भारत के खिलाफ रचा जा रहा है और उसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे किसानों को फंसाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button