
बांग्लादेश में हिंस विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दी है।। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक PM शेख हसीना ने ढ़ाका छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। सूत्रों के मुताबिक वह अपनी बहन के साथ पीएम आवास गणभवन को छोड़कर सुरक्षित चली गई हैं। ऐसे में सेना की भूमिका को लेकर जबरदस्त चर्चा है। बताया जा रहा है कि सेना ने पीएम शेख हसीना तत्काल इस्तीफा देने की मांग की थी।
शेख हसीना को लेकर जनता में नाराजगी
आपको बता दें बांग्लादेश की जनता में पीएम शेख हसीना के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें 100 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। पुलिस और नागरिकों के बीच सड़कों पर संघर्ष चल रहा है। बिगड़ते हालात के बीच थोड़ी देर में बांग्लादेश आर्मी के चीफ देश को संबोधित करने का रहे हैं।
सेना प्रमुख ने दी जानकारी
बताया जा रही है कि वह सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमान ने राजधानी ढ़ाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, अब बहुत जल्द ही देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।









