
कानपुर- उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में अभिनेता शेखर सुमन ने अपना दर्द बयां किया है.दरअलस, अभिनेता शेखर सुमन एक कार्यक्रम के बाद कानपुर से लखनऊ जा रहे थे.
इसी दौरान हाईवे पर गड्ढे, ट्रैफिक व्यवस्था की शिकायत की. शेखर ने कहा कि जिंदा पहुंचूंगा या नहीं इस पर भी शक.इसके बाद वो नाराज होते हुए आगे कहते हैं कि ड्राइवर गलत ड्राइविंग कर रहा था. कानपुर में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में शेखर आए थे.








