
हाल ही में भारतीय क्रिकेट के गब्बर शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं अब धवन क्रिकेट जगत में एक नई पारी की शुरूआत करने वाले हैं। एक बार फिर धवन स्टेडियम में छक्के-चौके से रन बरसाते हुए दिखेंगे। दरअसल अब शिखर धवन को लीजेंड लीग में मैच खेलते हुए देखने को मिलेगा।
फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी उत्साहित हूं
आपको बता दें शिखर धवन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि वह Legends League Cricket में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि संन्यास के बाद इस लीग में शामिल होना मेरा आदर्श कदम हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। क्रिकेट मेरे जीवन से कभी न खत्म होने वाला एक हिस्सा है। ऐसे में एक बार फिर अपने फैंस के साथ जुड़ने और एंटरटेन करने के लिए काफी उत्साहित हूं।
क्रिकेट फैंस को होगा मनोरंजन
Legends League Cricket में शामिल होने के फैसले पर लीग के सह संस्थापक रमन रहेजा ने शिखर धवन का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि धवन इस लीग के साथ जुड़ रहे हैं। उनका अनुभव और प्रतिभा इस टूर्नामेंट को और रोमांचकारी बनाएगा। साथ ही क्रिकेट फैंस का मनोरंजन भी करेगा।
कई दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल
गौरतबल है कि शिखर धवन के पहले भी कई खिलाड़ियों ने Legends League Cricket में संन्यास होने के बाद फैसला किया है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल, हशिम अमला और अरोन फिंच के नाम शामिल हैं। वहीं Legends League Cricket का आगामी सीजन सितंबर 2024 में आयोजित होने वाला है।









