
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन के दौरान भरथना में सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिजली और रोजगार के मुद्दों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होने कहा है कि किसान, युवा और आम लोग वर्तमान सरकार के चलते परेशान हैं।
युवाओं को नहीं मिल रही नौकरियां
आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने कहा, “आज के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। सरकार की नीतियां उन्हें रोजगार देने में नाकाम हो चुकी हैं, जिससे युवा वर्ग पूरी तरह से निराश है।”
महंगी बिजली की बढ़ती दरें
उन्होंने बिजली की बढ़ती दरों पर भी हमला करते हुए कहा कि लोग महंगी बिजली के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई वृद्धि से आम आदमी की स्थिति खराब हो गई है।
शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी इन मुद्दों पर संघर्ष कर रही है और लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने 2027 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से हटाने का एलान किया और समाजवादी पार्टी को प्रदेश में लाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया, “जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, तभी लोगों की सुनवाई होगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।”