अखिलेश का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे शिवपाल, ट्विटर पर मोदी – योगी को किया फॉलो…

लखनऊ : यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी का अहम रोल है। चुनाव के बाद एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं। मुलायम परिवार एक बार फिर अनबन शुरू हो गई है। भतीजे ने चाचा को सपा का विधायक मानने से इनकार कर दिया है तो शिवपाल यादव ने विधानसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बड़ा सियासी दांव चला। भविष्य के फैसले पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे। शिवपाल के इस रहस्यमयी बयान के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई हैं। ऐसे में शिवपाल अगर बीजेपी के साथ जाने का फैसला करते हैं तो बीजेपी उन्हें क्या-क्या दे सकती है

?

राजनीतिक गलियारों में शिवपाल को लेकर चर्चाएं तेज है। शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज है। आपको बता दे की इस बात को तब बल मिला जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को फॉलो करना शुरू का दिया है। इसके बाद उनके बीजेपी में जाने की चर्चा और तेज़ हो गई है।

शिवपाल यादव ने पीएम और सीएम के अलावा बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी फॉलो करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही अखिलेश और शिवपाल के सम्बन्धों में तल्खी और बढ़ने की सम्भावना है। फिलहाल शिवपाल ने अभी तक बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राजनितिक विश्लेषक शिवपाल की इस चुप्पी के कई मायने निकाल रहे है।

Related Articles

Back to top button