शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप, बोले- अब तक की ये सबसे भ्रष्ट सरकार…

शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. शिवपाल यादव ने कहा कि अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार ये है. समाजवादियों को छेड़ा तो भर देंगे जेल.

हरदोई- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने हरदोई पहुंचकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. शिवपाल यादव ने कहा कि अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार ये है. समाजवादियों को छेड़ा तो भर देंगे जेल.

आगे शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्ष से भरा है. अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा काम हुए थे. वहीं शिवपाल ने सपाईयों को संबोधित करते हुए उनके अंदर जोश भर दिया है.

इसके अलावा ये भी बता दें कि अखिलेश यादव के हरदोई दौरे का दूसरा दिन आज है. 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने अखिलेश यादव पहुंचे हैं. अखिलेश यादव ने कल कई नेताओं से मुलाकात की थी.
जातिगत जनगणना, सामाजिक न्याय के मुद्दे पर प्रशिक्षण शिविर होगा. सपा हर जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है.

Related Articles

Back to top button