Shivpal Yadav Podcast: भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ने का शिवपाल को था अफसोस, पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा

शिवपाल यादव का पॉडकास्ट अभी पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और सुर्खियों में है….अब चलिए उस किस्से के बारे में आपको बतातें हैं

Shivpal Yadav Podcast: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारत समाचार के पॉडकास्ट में बड़े बड़े खुलासे किए….इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने राजनीतिक किस्सों को साझा किया…और अपने निजी जीवन के बारे में बातचीत की….

शिवपाल यादव का पॉडकास्ट अभी पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और सुर्खियों में है….अब चलिए उस किस्से के बारे में आपको बतातें हैं जहां पर शिवपाल ने अपने परिवार के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था…

दरअसल, 2019 में चुनाव में शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी यानी की जो पार्टी शिवपाल यादव ने बनाई थी,,प्रसपा के सिंबल से फिरोजाबाद की सीट से चुनाव लड़ा था…..वो भी अपने भजीते अक्षय यादव के खिलाफ….

बता दें कि जब शिवपाल यादव से अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव क्यों लड़ा? ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि देखिए कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं ना उसका मुझे आज भी अफसोस है….
अगर मैं नहीं लड़ता तो मेरा भतीजे ही तो जीतता वहां से….कोई हरा लेता। कोई नहीं उसे हरा पाता…..

शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे अफसोस है…. मैं तो इसको सबको भलाना भूल जाना चाहते हूं……

Related Articles

Back to top button