
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी सरकार का बजट आज पेश किया। ये बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। बता दे कि योगी सरकार ने इस बार 6.15 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है।
वहीं आज बचट पर चर्चा के दौरान प्रगतीशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेहनती है और ईमानदारी से काम करना चाहते है और वह जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी करते है। और सीएम उत्तरप्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन ये अकेले संभव नहीं है।
और अगर वह उत्तरप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं,तो उन्हें सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों को एक साथ लेकर चलना पड़ेगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि सपा के लोग साथ देते तो सरकार बना लेते। हमें साथ लिया होता तो सरकार बन जाती। आज यहां बीजेपी विपक्ष में बैठी होती। हमने पार्टी बनाई,100 सीटों पर तैयारी की थी।