सपा की हार पर बोले शिवपाल यादव, कहा- बीजेपी ने जनादेश से नहीं बेईमानी से हासिल की है जीत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो गया है. लेकिन सियासी तंज का दौर अभी खत्म नही हुआ है. आज प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने चुनाव में सपा की हार को लेकर बड़ी बात कही है. प्रासपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा जनादेश से नहीं चालाकी से जीती है हम बीजेपी की चालाकियों,बेईमानी से मात खा गए. जनता के जनादेश का स्वागत करते है हम अभी हार की समीक्षा नहीं कर पाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो गया है. लेकिन सियासी तंज का दौर अभी खत्म नही हुआ है. आज प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने चुनाव में सपा की हार को लेकर बड़ी बात कही है. प्रासपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा जनादेश से नहीं चालाकी से जीती है हम बीजेपी की चालाकियों,बेईमानी से मात खा गए. जनता के जनादेश का स्वागत करते है हम अभी हार की समीक्षा नहीं कर पाए. शिवपाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अंतिम सूची में घपलेबाजी की गई. इस चुनाव में पुलिसकर्मियों के फार्म SSP ने खुद डलवाए. सपा को पोस्टल बैलेट में ज्यादा वोट मिले जबकि भाजपा को कम मिले बैलेट पेपर की गड़ना में हमने 304 विधान सभा सीटों बढ़त बनाई थी लेकिन ईवीएम में कैसे पीछे हुए इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है.


दरअसल हार के बाद से ही ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर तमाम सपा के नेता अपनी अपनी बात रख रहें है. भाजपा से सपा में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी कहा कि ईवीएम में भाजपा और बैलेट पेपर में सपा कैसे बढ़त बना सकती इस बात पर गहन अध्यन करना चाहिए.


समाजवादी पार्टी इस बार जीत को लेकर आश्वस्त थी और लगातार 300 सीटों से अधिक पर जीतने का दावा कर रही थी लेकिन नतीजों ने अरमानों पर पानी फेर दिया.


आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महमूदाबाद में एक चाय की दुकान पर रुके लोगो से बात करते हुए भाजपा पर आरोप जड़ दिया, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में खुलेआम बेईमानी की है गांव में पैसे बांटे हैं हम सबको पता है. वही सीतापुर के दौरे पर गए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को सपा शासन में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button