
Shivpal Yadav On CM Yogi: उत्तर प्रदेश की राजनीति हमेशा से ही देशभर में चर्चा का विषय रही है। चाहे वह सपा और भाजपा के बीच की तकरार हो या फिर विधानसभा में होने वाली बहस….यूपी की राजनीति हर बार नया मोड़ लेती है। और इस बार भी बजट सत्र के दौरान एक बार फिर से सपा और भाजपा के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला… उन्होंने कहा कि सपा डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम तो लेती है, लेकिन उनके आदर्शों और मूल्यों से कोसों दूर है। भारत के तीन आदर्श राम, कृष्ण और शंकर हैं, और जब तक भारत की जनता इन्हें अपना आदर्श मानेगी, तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। लेकिन समाजवादी पार्टी का इन तीनों देव महापुरुषों पर कोई विश्वास नहीं है, क्योंकि वे भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं।
बस फिर क्या छिड़ गई जंग….योगी के इस बयान पर सपा ने भी करारा जवाब दिया है। सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि उनकी यानि कि लोहिया की सीख को तोड़ना, मरोड़ना बंद कीजिए…आपकी सरकार ने बेरोजगारों को लाठी मारी, किसानों का अपमान किया और गरीबों को महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया। आपकी सरकार टैक्सराज, डरराज और झूठराज चला रही है।
#RamRajyaYaBhramRajya#रामराज्य_या_भ्रमराज्य pic.twitter.com/jisAiy6lOH
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 5, 2025
तो ये रही UP के दोनों बड़ो नेताओं की बयानबाजी…. इस तरह एक बार फिर से यूपी की राजनीति में तीखी बहस छिड़ गई है। बजट सत्र के दौरान यह तकरार और भी गरमाती नजर आ रही है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति में यह जंग और कितनी तीखी होती है।