
इटावा: डिजिटल डेस्क: मैनपुरी में हो रहे लोक सभा उपचुनाव के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज शिवपाल यादव ने जसवंतनगर क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. शिवपाल ने लोगों से डिंपल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. शिवपाल यादव की जनसभा में समर्थकों का हुजूम उमड़ा था. भारी संख्या में सपा समर्थक शिवपाल यादव को सुनने पहुंचे थे.
सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि मैनपुरी का विकास नेताजी ने किया है. यहां भाजपा ने कोई काम नहीं किया. आज नेताजी नहीं हैं, चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. लोगों ने जो कहा मैंने वो काम यहां कराया है. मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया. डिंपल को ज्यादा वोट से जिताने की जिम्मेदारी है. अखिलेश से कहता हूं,मैंने अपना समर्पण आपको सौंप दिया.
उन्होंने कहा कि मैं 12 साल की उम्र से नेताजी से जुड़ा हूं. मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया. मैं आपको भी निराश नहीं करुंगा अखिलेश. मेरे समपर्ण और मेरी क्षमता को पहचानों. बाजेपी प्रत्याशी मेरा शिष्य तो दूर चेला भी नहीं है. जसवंतनगर के लोगों मेरा भी रिकॉर्ड तोड़ देना. 5 दिसंबर को डिंपल को ज्यादा से ज्यादा वोट दो. नेताजी के सभी सपनों को पूरा करना है. अब हम और डिम्पल मिलकर काम करेंगे.
आपको बता दें कि मैनपुरी की लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा में सीधी लड़ाई है. वही इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. डिंपल इस सीट से सपा की ओर से प्रत्याशी हैं. इस सीट पर चुनाव 5 दिसंबर को होंगे. गौरतलब है कि इस सीट सपा का कब़्जा 1996 से रहा है. इस सीट के लिए पूरा यादव कुनबा एक हो गया है. कल एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आपने हमे एक होने के लिए कहा था अब हम एक हो गए. डिंपल हमारी बहू है और इसे रिकार्ड वोटों से जीता देना. बीजेपी ने यहां से रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.